अल्मोड़ा/ रामचन्द्र राजगुरु (आईपीएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने संभाली जनपद पुलिस की कमान।
अपराध मुक्त और नशा मुक्त अल्मोड़ा बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान।
साईबर क्राईम, महिला सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता में रख किया जायेगा काम।
अपराधियों के प्रति अपनाया जायेगा कड़ा रुख।
अल्मोड़ा/ पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का रहेगा प्रयास को रामचन्द्र राजगुरु (आईपीएस) द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा का पदभार ग्रहण किया गया* तथा बुधवार को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में गार्द सलामी ग्रहण की गयी।
वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी* है। पूर्व में पुलिस अधीक्षक चम्पावत, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी तथा इसके उपरांत सेनानायक 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय* के समस्त कार्यालयों/शाखाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का जायजा लिया गया। इस दौरान द्वारा कार्यालय/शाखाओं में नियुक्त कर्म0गणों से उनको आवंटित कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए अपने कार्यो को मेहनत एवं लगन से करने के निर्देश दिये गये तथा कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के साथ सौम्यपूर्ण व्यवहार रखते हुए उनकी हरसंभव सहायता करने और कार्यालय/परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
नवनियुक्त एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था, साईबर अपराध, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण/अनावरण व उच्चकोटि/गुणवत्तापूर्ण विवेचना से अपराधियों को सजा दिलाने तथा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने को अपनी प्राथमिकता रखते हुए जनता के हित में कार्य कर अल्मोड़ा पुलिस की छवि को और अधिक बेहतर बनाने की बात कही गयी।
इसके अतिरिक्त एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सामुदायिक पुलिस को बेहतर बनाने हेतु आमजनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर जनपद पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराये।