गंगोलीहाट/ आज दिनांक 26।6।2023 को गंगोलीहाट में नशा मुक्त देवभूमि उत्तराखंड एंटी ड्रग्स डे 26 जून के अवसर पर थाना गंगोलीहाट पुलिसकर्मियों, होमगार्ड, ग्राम प्रहरी एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह, के नेतृत्व में स्थानीय महाकाली इंटर कॉलेज गंगोलीहाट से लोक निर्माण विश्राम गृह गंगोलीहाट तक एक रैली निकाल स्थानीय बाजार में आम जनमानस को नशा मुक्ति किए जाने के संबंध में जागरूक किया गया।
उक्त रैली में थानाध्यक्ष मंगल सिंह उपनिरीक्षक हरीश कोरंगा ,हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा ,एलआई यू के गोपाल सिंह, कास्टेबल श्रवण कुमार, पवन कुमार आदि अनेक लोग शामिल थे।