सोमेश्वर/ सोमेश्वर के दीरोड़ी मंदिर में आज ग्रामसभा अर्जुनराठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख दीपक बोरा द्वारा मंदिर में माता की भेट कर मूर्ति अर्जुन राठ से कलश यात्रा के साथ डोली में बिठाकर माता की मूर्ति को दिरोड़ी मंदिर रनमन में स्थापित किया गया।
इसमें फ़लूड़ा मल्ला खोली अर्जुनराठ भानाराठ टाना सजौली नारंटोली भंवरी रनमन इन गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा में भागीदारी की कलश यात्रा ग्राम सभा अर्जुनराठ से निकलकर दिरोडी मंदिर तक माता की मूर्ति के साथ पहुंची दिरोड़ी मंदिर में माता की मूर्ति का अनावरण कर मूर्ति को स्थापित किया गया उनके साथ गणेश जी की भी मूर्ति को स्थापित किया गया इस मौके पर सभी क्षेत्र के महिलाएं बुजुर्ग युवा सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।