पूर्व सीएम हरीश रावत अब 6 मई को करेंगे अल्मोड़ा में उपवास-कुंजवाल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जारी बयान मे बताया कि गुरुड़ाबांज में स्वीकृत हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन और प्रशिक्षण संस्थान की उपेक्षा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब विपरीत मौसम के चलते 4 मई के स्थान पर 6 मई की प्रातः 11 बजे से जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में चौहानबाटा में लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश चंद्र जोशी पार्क में स्थित मुंशी हरी प्रसाद टम्टा की मूर्ति के नीचे चोबीस घंटे के उपवास पर बैठेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं आयुक्त ने रानीखेत व चौखुटिया तहसील का किया गहन निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।

पूर्व में कांग्रेस ​के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत का आगामी 4 व 5 मई को चौघानपाटा में लैफ्टिनेंट कर्नल सतीश चंद्र जोशी पार्क में स्थित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा स्मारक के नीचे उपवास पर बैठने का कार्यक्रम था।परंतु विपरीत मौसम के चलते अब ये उपवास कार्यक्रम 6 मई की प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।श्री कुंजवाल ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीते वर्ष 24 अगस्त को गुरुड़ाबांज में धरना प्रदर्शन किया था।जहां हरीश रावत ने शिल्प उन्नयन संस्थान के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम दिया था।

यह भी पढ़ें 👉 जंतर-मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों को, अपना समर्थन देने पहुंचे उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत।

तब हरीश रावत ने सरकार को चेताते हुए कहा था कि अगर एक साल के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो व लंबा अनशन करेंगे।श्री कुंजवाल ने कहा कि शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है।पर्वतीय क्षेत्र की परंपरागत कला और शिल्प को बचाने और संरक्षित करने के लिए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गुरुड़ाबांज में 100 करोड़ की लागत से स्व. हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन और प्रशिक्षण संस्थान मंजूर किया गया था।9 नवंबर 2016 को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसका शिलान्यास करने गुरुड़ाबांज पहुंचीं।बावजूद इसके भूमि के समतलीकरण और चाहरदीवारी के अलावा वहां आज तक कुछ काम नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, जिला योजना समिति की बैठक संपन्न रुपया 6919.49 लाख की जिला योजना को अनुमोदित।

कांग्रेस शासनकाल में निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये अवमुक्त हुए।इस धनराशि से समतलीकरण,चाहरदीवारी, सड़क निर्माण,पानी,बिजली की लाइन बिछाने,टंकी निर्माण के अलावा भवन की बुनियाद डालने के काम हुए।लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद काम आगे नहीं बढ़ सका है।श्री कुंजवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस संस्थान के कार्य रुकने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।श्री कुंजवाल ने अल्मोड़ा जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम संभ्रांत जनता का आह्वाहन किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में हो रहे इस धरने के समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *