नई दिल्ली/ जंतर-मंतर पर पहलवानों धरना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे धरने पर बैठे पहलवानों को अन्य एथलीट्स के साथ ही राजनेताओं का भी समर्थन मिल रहा है।
धरना स्थल पर पहुंचे उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
सोमवार को पहलवानों के समर्थन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू धरना स्थल पर पहुंचे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली किशोरी समेत सात महिला पहलवानों को शनिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नवजोत सिंह सिद्धू से पहले धरना स्थल पर पहलवानों का समर्थन देने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी, दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता पहलवानों का समर्थन के लिए पहुंचे थे।