देहरादून/ उत्तराखंड पेयजल निगम एक बार फिर जांच के घेरे में आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने निगम को टेंडर से जुड़े दस्तावेजों की मांग करते हुए नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक यह नोटिस बीते वर्षों में टेंडर प्रक्रिया में हुई वित्तीय अनियमितताओं और अघोषित आय के स्रोतों को लेकर भेजा गया है।
ईडी ने पेयजल निगम के अधिकारियों से आयकर रिटर्न, वित्तीय लेन-देन, और खातों से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा है। नोटिस में आयकर अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत छह बिंदुओं पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है जिसकी समय-सीमा 15 दिन तय की गई है।
ईडी के मुताबिक यह कार्रवाई डेटा एनालिटिक्स और क्रॉस-वेरिफिकेशन के जरिए सरकारी विभागों में आय और खर्च के असमान पैटर्न को ट्रैक करने की प्रक्रिया का हिस्सा है।
हालांकि इस पूरे मामले पर पेयजल निगम के किसी अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस संबंध में जब मीडिया ने प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।