भ्रष्टाचारी पूर्व डीएफओ किशन चंद की ईडी ने 31,88 करोड़ की सम्पत्ति की अटैच,

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा अधिकारी किशन चंद की 31 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति अटैच की है। ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जिले के इस विधालय के प्रधानाध्यापक पर लगे बच्चों के शारीरिक शोषण करने के गंभीर आरोप, बच्चों ने बताई आपबीती।

ईडी ने बुधवार को बताया कि हरिद्वार जिले में एक स्कूल भवन और रूड़की जिले में स्थित एक स्टोन क्रशर प्लांट को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच किया गया है। इनका स्वामित्व आईएफओएस किशन चंद और उनके परिवार के सदस्यों के पास है। इन संपत्तियों की कुल कीमत 31.88 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें 👉 पांच दिन से लापता रिटायर्ड एएसपी के बेटे की जैकेट मिली टिहरी झील में, परिजनों को सता रही है अनहोनी की आंशका।

 किशन चंद प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) के रूप में कार्यरत थे। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उत्तराखंड सरकार के सतर्कता विभाग के अधिकारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर से जुड़ा है। जांच के दौरान पता चला कि कि अटैच की गई संपत्तियां अपराध से आयी हैं और विभिन्न खातों में भारी मात्रा में नकदी तथा तीसरे व्यक्ति के नाम पर चेक जमा किए गए थे। जमा की गई राशि का उपयोग इन संपत्तियों को खरीदने के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 मृतक वन क्षेत्राधिकारी के बेटे ने वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप, कहा पिता को मिली इमानदारी की सजा।

एक जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2017 तक की अवधि के दौरान किशन चंद के चल और अचल संपत्तियों के अधिग्रहण / खरीद के साथ- साथ अन्य कार्यों पर 41.9 करोड़ रुपये की राशि खर्च की। हालांकि इस दौरान किशन चंद की आय 9.8 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार आईएफओएस अधिकारी के पास 32.1 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति थी जो अपराध की कमाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *