द्वाराहाट, विशेष कार्याधिकारी ललित मोहन ने ब्लाक सभागार में विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

द्वाराहाट/ विकासखंड के सभागार में आज कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखंड के विशेष कार्याधिकारी ललित मोहन आर्य ने सभी विभागीय अधिकारियों व ब्लाक प्रमुख द्वाराहाट दीपक किरौला सहित जन प्रतिनिधियों से विकासखंड द्वाराहाट में हो रहे विकास कार्यों के साथ ही विकास कार्य करने में आ रही परेशानियों पर चर्चा की। उनके साथ परियोजना अधिकारी चंदा फर्त्याल मौजूद रहीं। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे साथ ही उन्होंने अपनी अपनी बात भी रखी किन परेशानियों का सामना उन्हें पहाड़ की भौगोलिक स्थिति के चलते उठानी पड़ती हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी पौड़ी ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर की ताबड़तोड़ कारवाही, वसूला एक लाख 41 हजार का जुर्माना।

विशेषकर आज स्वच्छता पर खुलकर चर्चा की गई साथ ही ग्राम प्रधानों को बताया गया कि किस प्रकार आप ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला सकते है। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र अधिकारी ने बताया की जल जीवन मिशन के तहत किन दुश्वारियों से जूझना पड़ रहा है और जिस प्रकार फंड की कमी आ रही है।उपजिलाधिकारी द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा ने बताया सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाएं और उस्कावसामद करें। सबसे बड़ी समस्या ग्रामीण छेत्रों से सभी प्रधानों ने कहा कि खेती किसानी बर्बाद होने का सबसे बड़ा कारण गौवंशीय पशु और बेहतहाशा बढ़ते बंदर हैं साथ ही जंगली सुवर आदि फसल बरबाद कर रहे हैं जिस कारण पहाड़ से पलायन बढ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा को एस एस बी स्वयं सेवकों ने दिया ज्ञापन।

ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला ने अपनी समस्या को बताया कि विकासखंड के पास केवल एक जेई है जोकि निर्माण कार्य और आगणन बनाने के लिए नाकाफी हैं एक जेई की आवश्यकता ब्लाक में और है। पशु चिकित्सा विभाग से बोलते हुवे भगवत पांडे ने कहा कि हमारे विभाग के पास यहां पर पर्याप्त मात्रा में फार्मासिस्ट और डाक्टर नही हैं जबकि हमारा सारा कार्य फील्ड में होता है हमें गाड़ी विभाग द्वारा नही दी गई है। पांडे ने कहा कि जिस प्रकार ग्राम मे ग्राम प्रहरी रखे हैं उसी तर्ज पर ग्राम पशु प्रहरी रखे जाएं जोकि प्रत्येक गांव के पशुवों का डाटा अपने पास रख सके। तमाम चर्चाओं के बाद विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रोद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट में निरीक्षण को पहुंचे और उसके बाद ग्राम सभा नायल को टीम रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, 5 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा, अल्मोड़ा के थाना देघाट ने 1 अभियुक्त को चोरी के आभूषणों के साथ किया गिरफ्तार।

आज इस चर्चा बैठक में राजस्व विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता, ग्राम विकास, युवा कल्याण,जल संस्थान,विद्युत विभाग, समाज कल्याण, पंचायती राज, आदि के साथ एसडीएम द्वाराहाट कानूनगो, ब्लाक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, और तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *