उत्तराखंड वन विभाग को मिला नया मुखिया धनंजय मोहन ने समय से पहले वीआरएस लेकर सबको चौकाया।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड वन विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। 1991 बैच के वरिष्ठ भारतीय वन सेवा आईएफएस अधिकारी समीर सिंह को उत्तराखंड का नया प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) एवं वन बल प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्होंने 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी धनंजय मोहन का स्थान लिया है जिन्होंने निर्धारित सेवा अवधि से दो माह पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर सबको चौंका दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों का हुआ एलान 2 चरणों में होगा मतदान 18 जुलाई को होगी मतगणना।

धनंजय मोहन का कार्यकाल पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव-मानव संघर्ष नियंत्रण और वन विभाग के आधुनिकीकरण के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने कई अहम नीतिगत फैसलों के साथ विभागीय कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की। वहीं समीर सिंह को एक कर्मठ नवाचारप्रिय और जमीनी अधिकारी माना जाता है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए पर्यावरण, वन्य जीव संरक्षण और प्रशासनिक दक्षता में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी मायके वालों ने जताई हत्या की आंशका।

पारदर्शिता, तकनीकी नवाचार और जनसहभागिता को बढ़ावा देना उनकी कार्यशैली की प्रमुख पहचान रही है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब वन विभाग को जंगलों में आग, मानव-वन्यजीव संघर्ष, और जैव विविधता की रक्षा जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार समीर सिंह के नेतृत्व में विभाग अब अधिक तकनीक-आधारित और रणनीतिक तरीके से काम करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। सरकार की ओर से इस नियुक्ति की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है और समीर सिंह जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *