नैनीताल, बागेश्वर सहित इन 8 जिलों में जमकर बरसगे बादल, रेड अलर्ट जारी, 5 जिलो में स्कूल बंद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ राज्य में एक बार फिर से बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है राज्य भर में दो दिन तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया 23 और 24 अगस्त को आठ जिलों टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल के साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

 बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार, टिहरी, देहरादून , बागेश्वर और नैनीताल में 23 अगस्त बुधवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉 ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले इन पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने की कार्रवाई।

राज्य में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य में बारिश से हुए नुकसान का पूरा जायजा लिया नैनीताल में भी भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए जिले के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, ऐपण कलाकृति की खूबसूरत राखियां बना रही पूजा, फेसबुक के माध्यम से भी दूर दूर से लोग कर रहे राखियों का आर्डर।

 हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने हिमाचल में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है हिमाचल के लगभग 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है स्थानीय मौसम कार्यालय ने राज्य के 12 में से आठ जिलों में अत्यधित बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।हिमाचल में इस महीने की शुरुआत में शिमला में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *