अल्मोड़ा, ऐपण कलाकृति की खूबसूरत राखियां बना रही पूजा, फेसबुक के माध्यम से भी दूर दूर से लोग कर रहे राखियों का आर्डर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ इस बार राखी के पावन त्यौहार के लिए अल्मोड़ा की बिटिया पूजा ऐपण कलाकृति की राखियां तैयार कर रही है तथा राखियां मंगवाने के लिए दूर दूर से लोग उन्हें फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम के माध्यम से आर्डर कर रहे हैं‌।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां पूर्व मंत्री के फार्म हाउस में मादा गुलदार ने 5 दिनो से डाला है डेरा, ग्रामीण है भयभीत।

अल्मोड़ा राजपुर निवासी पूजा आर्या ऐपण कलाकृति की राखी निर्माण से कुमाऊं की इस लोक कला को देश विदेशों तक पहुंचा रही हैं।ऐपण कलाकृति बनाकर राखियों का निर्माण कर रही पूजा कुमाऊं की इस लोक कला को दिल्ली, मुम्बई सहित विदेशों तक पहुंचा रही हैं। फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम के माध्यम से लोग इनकी राखियों को काफी पसन्द भी कर रहे हैं।पूजा के पास काफी आर्डर भी आ रहे हैं।वे राखियों में ऐपण के माध्यम से नाम भी लिख रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में 25 अगस्त तक होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट।

दाज्यू,भुला जैसे कुमाऊंनी नामों को लिखकर भी वे राखियां तैयार कर रही हैं।अगर आप भी हमारे कुमाऊंनी संस्कृति से प्रेरित इन राखियों को अपने प्रियजनों के लिए खरीदना चाहते हैं तो पूजा से उनकी इन्स्टाग्राम आईडी Artist Arya में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *