नैनीताल वापस लौटते वक्त मुख्य न्यायाधीश की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र की कार रविवार शाम मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगंगा पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मुख्य न्यायाधीश दिल्ली से नैनीताल लौट रहे थे। गनीमत रही कि उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया जबरदस्त झटका दो जगह बोटर लिस्ट में नाम होने पर कहा पंचायती एक्ट के मुताबिक हो चुनाव।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामगंगा पुल पर चीफ जस्टिस के काफिले में आगे चल रही स्कॉर्ट वाहन ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे पीछे आ रही मुख्य न्यायाधीश की टोयोटा कैमरी कार उससे टकरा गई। बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी होने से कैमरी के ठीक पीछे चल रही सुरक्षा बलों की गाड़ी भी संतुलन खो बैठी और सीजे की कार से जा भिड गई। हादसे में मुख्य न्यायाधीश को हल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पेयजल निगम को ईडी ने भेजा नोटिस टेंडर में वित्तिय अनियमितताओं की जांच हुई तेज।

जबकि उनके साथ चल रही सुरक्षा टीम के एक दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सुरक्षा कर्मियों को भी मामूली चोटें लगी हैं। मुख्य न्यायाधीश की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसे मुरादाबाद में ही रिपेयरिंग के लिए छोड़ दिया गया है। सूचना मिलने पर मुरादाबाद जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। इस बीच हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से एक अतिरिक्त वाहन मुरादाबाद भेजा गया जिसमें देर रात मुख्य न्यायाधीश सुरक्षित नैनीताल लौट आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *