चम्पावत/ टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को स्वाला के समीप एक होंडा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा समाई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को हल्द्वानी से पंचेश्वर जा रही होंडा सिटी कार यूके 04 एसी / 1155 धौन व स्वाला के बीच में अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर गहरी खाई में जा समाई। हादसे में कार सवार मोहन सिंह पुत्र इंद्र सिंह उम्र 65 वर्ष
निवासी आदर्श कालौनी तल्ली बमौरी हल्द्वानी व अली अहमद पुत्र अकबर अली उम्र 35 वर्ष निवासी गौजाजाली हल्द्वानी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों को खाई से निकाला। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।