चंपावत/ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। पड़ोस के गांव में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे परिवार पर जंगल में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें ढाई साल की मासूम की मौत हो गई और उसका शव खाई में पड़ा मिला।
घटना बृहस्पतिवार की है। चंपावत के कोटकेंद्री में गणेश राम का परिवार जंगल के रास्ते पड़ोस के गांव बांस बरकूम अपने साले की शादी में जा रहे था। रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। गणेश राम और उसकी पत्नी पार्वती छह महीने की बच्ची को लेकर किसी तरह बच निकले। इस बीच उनका 19 साल का भतीजा मनोज उनके ढाई साल के बच्चे को लेकर दूसरी ओर भाग गया।
देर शाम सूचना मिलने पर मासूम की गई खोजबीन
मधुमक्खियां पीछे पड़ी तो वह कार्तिक को जंगल में छोड़कर एसएसबी की खेत ब्यूरी बीओपी पहुंच कर बेहोश हो गया। मनोज को बेहोशी की हालत में देख उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉ हेमंत ने बताया कि बच्चे को मधुमक्खियों ने कटा था। इसके अलावा उसके सर पर भी काफी चोट लगी थी।