चमोली/ पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। चमोली की बेटी मानसी का तो क्या ही कहना। हर बार गोल्ड लाने वाली मानसी नेगी ने एक बार फिर गोल्ड पर कब्जा किया है।
चमोली की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। चमोली के मजोठी गाव की बेटी मानसी नेगी ने तो जैसे गोल्ड के अलावा दूसरा मेडल नहीं लाने की कसम खाई है। इससे पहले मानसी ने नेशनल लेबल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
अब तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM में स्वर्ण पदक जीतकर चमोली जिले के साथ उतराखंड को फिर पहचान दिलाई है।