चमोली, जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बाधित सड़कों को सुचारू करने के दिए निर्देश।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जनपद में हो रही बारिश से प्रभावित सड़कों को लेकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बाधित सड़कों को शीघ्र सुचारू करवाने के निर्देश दिए हैं।बता दें कि बीते दिनों जनपद में हुई बारिश के चलते पीएमजीसवाई की 5 ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई थी। जिसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही परेशानियों को देखते हुए।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, वाहन फंसने से अस्थाई व्यवस्था पर उठे सवाल मजबूत व्यवस्था नहीं होने तक कार्य शुरू न करने की मांग धरना देने की चेतावनी।

जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़कों के सुधारीकरण के निर्देश दिए। जिस पर पीएमजीएसवाई की ओर से आपदा के दौरान विगत वर्षों में किए सभी कार्यों का शत प्रतिशत भुगतान करने के बाद भी सड़कों के सुधारीकरण के लिए आमंत्रित निविदा प्रक्रिया में जेसीबी संचालकों की ओर से आवेदन न किए जाने से देरी होने की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी में पशुपालकों पर कहर बरपा रहा है गुलदार 17 बकरियों को उतारा मौत के घाट ग्रामीणों में दहशत।

जिस पर जिलाधिकारी ने विभाग की ओर से जेसीबी अनुबंध की प्रक्रिया को जारी रखने के साथ ही जनता की परेशानियों को देखते हुए अधिकारियों को तात्कालिक व्यवस्था के तहत लोनिवि की निर्धारित अथवा पीएमजीएसवाई की विगत वर्ष की निर्धारित दरों पर बाधित सड़कों को सुचारू करवाने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुई सड़कों को स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *