चंबा हादसे का अपडेट, 5 हुई मलवे में दबकर मरने वालों की संख्या, एसडीआरएफ ने सुबह-सुबह बरामद किया एक और युवक का शव।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी

 टिहरी/ चंबा में भूस्खलन से आए मलबे में सड़क के किनारे खड़ी एक कार दब गई थी। कार में चार महीने का बच्चा, उसकी मां और बुआ बैठे थे। इन्हें रेस्क्यू करने में छह घंटे लग गए। मलबा हटाकर मिली कार को कटर से काटकर उसमें फंसे मां-बेटे समेत तीनों को बाहर निकाला गया परन्तु तब तक बहुत देर हो गई थी इनकी मौत हो चुकी थी। वहीं देर शाम को मलबे में एक युवक का शव भी मिला है। आज सुबह एसडीआरएफ ने एक युवक का शव और बरामद किया है। इसके साथ ही मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, आपदा परिचालन केन्द्र ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र।

चंबा थाना पुलिस ने बताया कि टिहरी के कंडीसौड़ जसपुर निवासी सुमन खंडूड़ी कार से अपने ससुराल रानीचौरी के डारगी जा रहे थे। खंडूड़ी दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। आजकल वे घर आए हुए थे। कार में उनके साथ पत्नी पूनम खंडूड़ी उम्र 25 वर्ष चार महीने का बेटा और बड़ी बहन सरस्वती देवी उम्र 42 वर्ष व विनोद सवार थे। सोमवार को दोपहर एक बजे के लगभग वे चंबा बाजार पहुंचे। उन्होंने चंबा थाने के पास नई टिहरी रोड पर सड़क किनारे पहाड़ी की तरफ कार को खड़ा कर दिया और बाजार में सामान लेने चले गए। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और भारी भरकम मलबा कार के ऊपर आ गिरा। इसमें सुमन खंडूड़ी की पत्नी, बड़ी बहन और बच्चा कार के अंदर मलबे में दब गए।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं कौंजपोथनी गांव के ग्रामीण, पूरी रात गुजार रहे हैं जाग कर।

 एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने भारी मलबा हटाकर तीनों को रेस्क्यू किया लेकिन मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मलबा हटाने के दौरान देर शाम को एक युवक का शव भी बरामद किया गया। युवक के दबे होने का पहले पता नहीं था। उसकी शिनाख्त प्रकाश राज उम्र 25 वर्ष पुत्र फलदास निवासी नवागर ज्ञानसू चंबा टिहरी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां लालबत्ती लगी कार में शराब के नशें में जमकर मचा रहे थे हुड़दंग, बजा रहे थे हूटर, पुलिस ने मिनट नहीं लगाया नशा उतारने में।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंचार्ज हेड कांस्टेबल राकेश रावत द्वारा घटनास्थल से बताया गया की एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च एंड रेस्क्य आपरेशन के दौरान पांचवें व्यक्ति का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक की पहचान सोहन सिंह रावत पुत्र रुकुम सिंह उम्र लगभग 34 वर्ष ग्राम ग्राम किरगणी विकास खंड थोलधार के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *