हरिद्वार/ देवभूमि उत्तराखंड में आए दिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ओवरलोड के चलते भयावह सड़क हादसे हो रहे हैं इसी अनदेखी का ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसी बस को पकड़ा है जिसमें रेल के डिब्बे से भी ज्यादा सवारियां भरी हुई थी पीलीभीत से देहरादून जा रही 47 सीट पास स्लीपर बस में 124 यात्री सवार थे।
इस प्रकार मुनाफे के लिए आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था बस को सीज कर यात्रा कर रहे यात्रियों को अन्य वाहनों से देहरादून रवाना किया गया हरिद्वार के थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग में UP नंबर की बस को चैक किया गया तो उक्त बस 32 शीट व 15 स्लीपर में पास है जिसमें कुल मिलाकर 47 सवारियां परिवहन की जा सकती हैं लेकिन उपरोक्त बस में 124 सवारियां मौजूद मिली। उपरोक्त बस को सीज कर थाना श्यामपुर पर दाखिल किया गया है।
तथा सवारी के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। उपरोक्त सवारिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश से देहरादून जा रही थी। जब सवारियों की गिनती की गई तो ये संख्या 50, 60, 70, 80 नहीं बल्कि 124 निकली जिसके बाद पुलिस ने बस को सीज कर थाना श्यामपुर में खड़ा कर दिया सवारियों के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया।