ब्रेकिंग न्यूज, मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक के लिए जारी किया येलो अलर्ट, आंधी व बिजली गिरने से हो सकता है नुकसान, बारिश के साथ जारी रहेगा बर्फबारी का दौर, बढ़ेगी ठिठुरन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उतराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है मौसम विभाग ने 24. 25.26 एवं 28 अप्रैल के लिए अलर्ट जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली के साथ ही कुमायूं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झोके दार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना सोमवार के दिन व्यक्त की है वही 25 अप्रैल को भी पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा 26 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग . चमोली. बागेश्वर के साथ ही

यह भी पढ़ें 👉 कीर्तिनगर, अलकनंदा में डूबा ब्यक्ति, सर्च अभियान जारी, अभी तक नहीं मिला ब्यक्ति का सुराग।

 पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉 ताड़ीखेत विकास खंड में 9 विद्यालयों के भवन है जीर्ण-शीर्ण अवस्था में, कोई नहीं है सुध लेने वाला।

मौसम के बदले मिजाज के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिस कारण कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना से जान माल की हानि हो सकती है मौसम विभाग ने सलाह दी है कि कच्चे असुरक्षित मकानों में नुकसान हो सकता है

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हुआ पर्यटकों से पैक, दिल्ली के लिए चलानी पड़ी अतिरिक्त बसें।

 तथा खुले में वाहन आदि न खड़ा करें मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने एवं गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहने आकाशीय बिजली के दौरान जानवरों को बाहर ना बाधने और लोगों को सलाह दी है झोकेदार हवाओं के समय सुरक्षित स्थानों मकानों में शरण ले पेड़ों के नीचे न खड़े हो तथा आवागमन के दौरान सावधानी बरतें इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी का दौर लगातार रहेगा जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *