भीमताल/ उत्तराखंड पुलिस यदि समय रहते कार तक नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था कार में आग लगने की सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस के साथ ही फायर यूनिट पुलिस टीम ने शेवरले क्रूज कार में लगी आग पर काबू पाया कार में 2 पुरुष और 2 महिलाएं सवार थी जिन्हें पुलिस टीम ने वाहन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से भवाली के लिए जा रही कार DL3CBV 0759 शेवरले क्रूज में आमडाली भीमताल के समीप अचानक आग लग गई जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष और 2 महिलाएं) सवार थी सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया।