बड़ी खबर, इस पूरे हफ्ते मौसम रहेगा खराब, 3 जिलों में एवलांच आने की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी गर्मी अपनी तपन से लोगों को झुलसा रही है तो कभी बादल आसमान पर डेरा बना रहे है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, ज़िले के लोहाघाट थाना क्षेत्र में किशोरी को शादी शादी का झांसा देकर 6 महीने तक दुष्कर्म करता रहा गांव का ही युवक।

अब इस पूरे हफ्ते मौसम खराब रहेगा। डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। चेतावानी को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, बदहाल सड़क को लेकर डोटल गांव के ग्रामीणों ने दिया सांकेतिक धरना प्रदर्शन, सड़क के लिए 2015-16 में आए थे 4.55 करोड़ रुपए।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा का कहना है कि डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, चमोली के साथ ही रुद्रप्रयाग जिले के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अन्य संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग न्यूज, केदारनाथ हेली सेवा के हेलीकॉप्टर से हुआ बड़ा हादसा, मैनेजर की हुई कटकर दर्दनाक मौत।

हालांकि उन्होंने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य अलर्ट है इससे घबराने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर भी जिले को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *