बड़ा हादसा, ट्रेन में लगी भीषण आग जिंदा जले 8 लोग 20 लोग घायल, बढ़ सकती हैं मरने वालों की संख्या।

न्यूज़ 13 ब्यूरो/ तमिलनाडु के मदुरै में बड़ा हादसा हुआ है मदुरै में ट्रेन के कोच में भीषण आग लगी है। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। इस बीच 20 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शनिवार तड़के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास बोडी लेन पर खड़ी एक पर्यटक ट्रेन में आग लग गई। कई रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि कुछ यात्री गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे थे। इस वजह से ट्रेन के कोच में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। इसका नाम पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस बताया जा रहा है। जान गंवाने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के हैं। आग लगने की घटना की सूचना सुबह लगभग 5.15 बजे मिली। उस वक्त ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर खडी थी । दक्षिण रेलवे का कहना है कि ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी कर रहे थे। इसी वजह से आग लगी।

यह भी पढ़ें 👉 उखीमठ, अवतार सिंह नेगी बने निर्विरोध ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष।

घायलों को इलाज के लिए सरकारी राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती कराया गया है।

 कैसे लगी आग

मदुरै स्टेशन पर पर्यटक ट्रेन के एक कोच में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार सुबह लगभग 5 बजे हुई। जब लखनऊ-रामेश्वरम टूरिस्ट ट्रेन के कुछ यात्री कोच के अंदर चाय बनाने लगे। इसी बीच एलपीजी सिलेंडर फटने से हादसा हो गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को किया गिरफतार, बागेश्वर के चुनावी माहौल की बीच और गरमायी सियासत।

शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि 8 लोगों की मौत हो गई है और मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। रेलवे ने क्या कहा दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मुगनेशन ने बताया कि तमिलनाडु में ट्रेन में आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यात्री डिब्बे में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाए थे। जिसके कारण आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *