पौड़ी/ जिले के श्रीनगर में आज प्रशासन वे 9 पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया ये सभी निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग पर 58 अतिक्रमण करके बनाये गये थे अब तक प्रशास ने 13 अतिक्रमणों को हटाया है अतिक्रमण स्वीत पुल से धारी देवी के बीच के हिस्से में किये गए हैं।
इन सभी को प्रशासन ने पूर्व में नोटिस जारी किया था अतिक्रमण हटाने की इस मूहिम को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया परन्तु प्रशासन के सामने उनकी एक न चली स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें पूर्व में समय से नोटिस जारी नहीं किया गया जिसके चलते उन्हें घरों से सामान तक बाहर निकालने का समय नहीं मिला अब वे सभी लोग बेघर हो गए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण चिन्हिन्त करने वाली कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया उफलड्डा में 10 अतिक्रमण चिह्नित किये हैं जिन्हें हटाया जाना है इसके साथ साथ स्वीत पुल से धारी देवी तक 13 अन्य पक्के अतिक्रमण चिन्हिन्त किये गए हैं जिन्हें हटाया जाना है।