अल्मोड़ा, हजारों रूपयों की नकदी से भरा पर्स लौटाकर न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने दिया ईमानदारी का परिचय।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ आज सायं 4.30 बजे न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के जाखनदेवी स्थित कार्यालय के बाहर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जोशी को एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें काफी अच्छी संख्या में नकदी,एटीएम कार्ड,आधार कार्ड के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।इसके बाद पोर्टल एशोसिएशन के सभी सदस्यों के द्वारा फेसबुक पर भी इसकी सूचना प्रसारित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, नौ जुलाई को श्री रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला में आयोजित किया जाएगा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह।

इसके साथ ही न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के सभी सदस्यों एवं लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित सिंह मोनू को इसकी सूचना दी गयी।आधार कार्ड पर अंकित पते के आधार पर उक्त पर्स के मालिक की काफी खोजबीन के बाद पर्स मालिक का फोन नम्बर ढूंढ उन्हें इसकी सूचना दी गयी।लगभग एक घंटे के प्रयासों के बाद पर्स स्वामी को ढूंढा जा सका एवं न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय जाखनदेवी में बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी की ज़ीरो टोलरेंस सरकार में जमकर चल रहा है रिश्वत का खेल, इस विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी विजिलेंस के रेडार पर।

अपने पर्स को पाकर पर्स स्वामी काफी प्रसन्न हुए तथा न्यूज़ पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पत्रकार एस एस कपकोटी, दीपांशु पाण्डेय,विनोद जोशी एवं राजीव कर्नाटक के प्रयास काफी सराहनीय रहे जिससे कि एक घंटे के भीतर ही पर्स उसके स्वामी तक पहुंचाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *