अल्मोड़ा/ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं के सम्मान में एक कार्यक्रम दिनांक 9 जुलाई 2023 रविवार को भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला लोअर माल रोड अल्मोड़ा के रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मान समारोह में वर्ष 2023 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 60% प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।आयोजन समिति ने कहा है कि जो भी विद्यार्थी इस सम्मान समारोह में प्रतिभाग करना चाहते हैं वे दिनांक 7 जुलाई 2023 से पूर्व निम्नवत फोन नंम्बरों में सम्पर्क कर कार्यक्रम में उपस्थित हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।सम्मान समारोह में उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित किये जाने हेतु सम्मानित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम नि:शुल्क है।इसका उद्देश्य केवल छात्रों के मनोबल को बनाये रखने के लिए आयोजित किये जाना है।
फोन नं.जिस पर रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा 6280696153।विदित हो कि कर्नाटक के द्वारा लगातार विगत कई वर्षों से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का सिलसिला चलता चला आ रहा है।
इस क्रम में उनके द्वारा अल्मोड़ा जिले में अभी तक लगभग चालीस हजार से अधिक मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जा चुका है।इसे लिए कर्नाटक के द्वारा विद्यालयों में जाकर लगातार सम्मान समारोह भी आयोजित किये जा रहे हैं।