अल्मोड़ा,  चौकी भिकियासैंण ने किराना की दुकान में शराब बेचने/पिलाने पर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ भतरौजखान पुलिस के चौकी भिकियासैंण द्वारा दिनांक- 13/04/2023 को चेकिंग के दौरान ग्राम बासोट में अभियुक्त महेश काण्डपाल को अपनी किराना की दुकान में शराब पिलाने/बेचने व दुकान से 04 बोतल, 04 पव्वे व 7 केन बीयर बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, राजू साह का सुनो कारनामा, अधिक धन कमाने के लालच ने पहुँचाया जेलखाना।

गिरफ्तार अभियुक्त
महेश कांडपाल पुत्र मनदेव निवासी बासोट, थाना भतरौजखान, जिला अल्मोड़ा
पुलिस टीम
1-उ0नि0 मदन मोहन जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैंण
2- कानि0 सुरेश कोरंगा, चौकी भिकियासैंण
3-कानि0 हरीश पांडे, चौकी भिकियासैंण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *