अल्मोड़ा/ भतरौजखान पुलिस के चौकी भिकियासैंण द्वारा दिनांक- 13/04/2023 को चेकिंग के दौरान ग्राम बासोट में अभियुक्त महेश काण्डपाल को अपनी किराना की दुकान में शराब पिलाने/बेचने व दुकान से 04 बोतल, 04 पव्वे व 7 केन बीयर बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।