भवाली – अल्मोड़ा/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कतियागाड़ सुयालबाड़ी के समीप कार को टक्कर मारने के बाद पिकअप खाई में जा समाई। इस हादसे में पिकअप चालक के सीने में सरिया आरपार निकल गया। जिसे सीएचसी सुयालबाड़ी के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। और हल्द्वानी एसटीएच से इलाज के बाद उसे एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार दोपहर एक पिकअप बेतालघाट के वर्धो से लमगड़ा रेता लेकर जा रही थी। तभी कतियागाड़ पुल के समीप अल्मोड़ा की तरफ से जा रही ऑल्टो कार को टक्कर मारने के बाद पिकअप 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। पिकअप चालक अल्मोड़ा के लमगड़ा बस अड्डा निवासी मोहित कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र किशन राम छिटककर गिर गया।
वहां निर्माणाधीन पुल के पीलर का सरिया मोहित की छाती से आर-पार निकल गई। पिकअप में सवार राकेश कुमार पुत्र प्रेम राम को मामूली चोट आई हैं। क्वारब चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य, कांस्टेबल आनंद राणा, प्रेम प्रकाश, गोपाल सिंह और स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोहित के शरीर में घुसी सरिया को काटा गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया गया।
डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद मोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसे एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया। आल्टो कार में सवार शिक्षिका निर्मला नेगी और लता बिष्ट बाल-बाल बच गईं। इधर, मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मोहित को अस्पताल में जरूरी इलाज दिया गया।
उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। इसलिए अस्पताल की एंबुलेंस से ही ऋषिकेश एम्स में बात करके भेजा गया है। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि युवक के शरीर से कार को टक्कर मारने के बाद खाई में गिरी पिकप के ड्राइवर के सीने में आर-पार हुई 5 सूत की सरिया, गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर।