चम्पावत/ लोहाघाट के मरोड़ा खान में ऑल्टो कार समाई खाई में बाल-बाल बचे कार सवार ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है हादसे का कारण। पिथौरागढ़ से टनकपुर के लिए जा रही अल्टो कार संख्या Uk 05 TA 2632 आज सुबह 10:30 बजे लोहाघाट से 6 किलोमीटर दूर मरोड़ाखान के समीप अचानक ब्रेक फेल होने के कारण 15 मीटर गहरी खाई में जा समाई
ड्राइवर ने कहा कि कार के ब्रेक अचानक फेल होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और यह दुर्घटना हो गई दुर्घटना होने के बाद कार सवार लोग खुद से निकलकर सड़क तक पहुंचे