चम्पावत कार समाई खाई में,4 लोग सवार थे कार में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत

चम्पावत/ लोहाघाट के मरोड़ा खान में ऑल्टो कार समाई खाई में बाल-बाल बचे कार सवार ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है हादसे का कारण। पिथौरागढ़ से टनकपुर के लिए जा रही अल्टो कार संख्या Uk 05 TA 2632 आज सुबह 10:30 बजे लोहाघाट से 6 किलोमीटर दूर मरोड़ाखान के समीप अचानक ब्रेक फेल होने के कारण 15 मीटर गहरी खाई में जा समाई

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, शादी की खुशियां बदली मातम में, बारात की जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो गंभीर घायल।

गनीमत रही कार पेड़ों में जा अटकी जिस कारण कार सवार लोग बाल-बाल बच गए कार सवारों को मामूली चोटे आई कार में ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं में पुलिस कर्मी व युवक के बीच हुई जबरदस्त मारपीट, वायरल वीडियो में अवैध वसूली का युवक लगा रहा है आरोप। >>> देखिए वायरल वीडियो

ड्राइवर ने कहा कि कार के ब्रेक अचानक फेल होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और यह दुर्घटना हो गई दुर्घटना होने के बाद कार सवार लोग खुद से निकलकर सड़क तक पहुंचे

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग उठाए ठोस कदम, मुख्यमंत्री ने मुख्य वनसंरक्षक को फोन पर दिए सख्त निर्देश।

दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है कुल मिलाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *