गंगोलीहाट/ नगर के मध्य में स्थित मां छिमाल /क्षमा /देवी मंदिर में 40 वर्ष बाद हाट पठक्यूडा सहित क्षेत्र की जनता के सहयोग से श्रीमद् देवी भागवत एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज 21 जून आज से शुरू हो गया है।
21 जून से 30 जून तक आयोजित हो रहे भागवत कथा में आज प्रथम दिवस पर हाट, पठक्यूडा सहित आसपास की सैकड़ों महिलाओं द्वारा छिमाल देवी मन्दिर से पठक्यूडा ,ब्यालपाटा, हाटगांव होते हुऐ स्थानीय छुरमल मन्दिर होते हुऐ छिमाल /क्षमा/देवी मन्दिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
जहा पर अल्प विश्राम के बाद कथा ब्यास शास्त्री श्रीयुक्त किशोर जोशी द्वारा मुख्य यजमान बबलू पांडे को विधि विधान से गणेश पूजन ,देवी पूजन करवाया गया दोपहर 2:00 बजे से पंडित किशोर शास्त्री द्वारा प्रवचन किए गए जिसमें उनके द्वारा श्रीमद् देवी भागवत के महत्तम पर प्रकाश डालते हुए देवी के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया।
श्रमस्तकमणि पर जो कलंक लग गया था भागवत कथा से कैस नंद बाबा को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई व कलंक दूर होने तक का विस्तार से वर्णन किया । कथा व्यास किशोर जोशी ने इला का देवी भागवत श्रवण से पुरुषत्व की प्राप्ति एवम रेवती नक्षत्र पतन एवम देवी भागवत से स्वर्ग में पुनःस्थान मिलना आदि अनेक प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया।
भागवत कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है युवाओं द्वारा उक्त भागवत में उत्साह से कार्य किया जा रहा है पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है बारिश होने पर भी कोई व्यवधान ना हो इसके लिए पूरे पंडालों को व्यवस्थित ढंग से बनाया गया है ।नित्य प्रतिदिन देवी पूजन ,प्रवचन, एवं महा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है