प्राप्त जानकारी के मुताबिक रातिघाट क्षेत्र में रामगढ़ मंदिर के समीप रविवार को एक कार टाटा स्टोम व एक महिंद्रा यूटिलिटी में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति घायल हुआ हैं जबकि महिंद्रा यूटिलिटी में सवार दो युवतियां घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिंद्रा यूटिलिटी संख्या यूके 2 टीए 1831 नो यात्रियों को कपकोट से हल्द्वानी लेकर जा रही थी तो वही टाटा स्टोर्म उत्तर प्रदेश के मेरठ से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी रास्ते में यह दुर्घटना घटित हो गई।
कार में सवार नरेंद्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह और महिंद्रा यूटिलिटी में सवार रवीना आर्य उम्र 20 वर्ष व बसंती देवी उम्र 22 वर्ष निवासी कपकोट घायल हुए हैं।