चमोली/ उत्तराखंड में लगातार हादसों का दौर जारी है खबर चमोली जिले के कर्णप्रयाग से सामने आ रही है जहां पर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।दो लोगों की मौत घटनास्थल और एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा घनियाल धार के समीप हुआ है। जहां बोलेरो वाहन खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि वाहन में 11 लोग सवार थे। बोलेरो वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रहा था। वाहन में सवार सभी स्थानीय निवासी थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसएसबी के जवानों पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों को खाई से बाहर निकला गया और घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।