किरण और अंकिता को न्याय दिलाने के लिए यात्रा न्याय देवता गोलू दरबार पहुंची।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ पहाड़ो की बेटियों किरण नेगी और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए चली मातृभूमि सेवा पार्टी एमएसपी की न्याय यात्रा दिल्ली से देहरादून, कोटद्वार, सतपुली, चौबट्टाखाल, पौड़ी, श्रीनगर, कर्णप्रयाग, थराली, ग्वालदम, बैजनाथ कौसानी, सोमेश्वर होते हुए अल्मोड़ा स्थित न्याय देवता गोलू दरबार पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर बहाल करवाई नगर क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था।

क्षेत्रीय लोगों से जनसंपर्क कर मातृभूमि सेवा पार्टी एमएसपी के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट और धामी सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। यात्रा की रुपरेखा और नेतृत्व कर रहे। एमएसपी महासचिव कमल ध्यानी ने कहा कि पहाड़ की बेटी किरण नेगी को ना तो सुप्रीम कोर्ट न्याय दे पाया, और दूसरी तरफ अंकिता भंडारी के हत्यारों को उत्तराखंड सरकार संरक्षण दे रही हैं। अध्यक्ष सुधीर नेगी ने कहा कि जब न्यायलय से भी न्याय नही मिला तब हम न्याय देवता गोलू देवता से अर्जी लगाने जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, सांख्यिकी क्विज प्रतियोगिता में इन्द्रा व नीलू ने मारी बाजी।

सचिव एड महावीर सिंह फर्सवाण ने कहा कि डैच् और अंकिता और किरण के केस को हम अंत तक लड़कर न्याय हासिल करेंगे। दिल्ली से उत्तराखंड तक न्याय यात्रा को अपार जन सर्मथन मिला और जगह जगह लोगों ने न्याय यात्रा का स्वागत किया। वहां राजेश चौहान, ब्रजेश चंद डोभाल, जितेंद्र नेगी, मनोज नेगी, धर्मपाल रावत, हरीश ध्यानी,

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, पुलिस टीम ने सड़क दुर्घटना में घायल चालक को खाई से रेस्क्यू कर सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

राजेंद्र रावत आदि एमएसपी के कार्यकर्ताओं के साथ निकली न्याय यात्रा में शामिल दिल्ली छावला गैंगरेप और हत्या 2012 की पीड़िता किरण नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी ने भी यात्रा में घूमकर लोगों से सर्मथन मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *