अल्मोड़ा, सांख्यिकी क्विज प्रतियोगिता में इन्द्रा व नीलू ने मारी बाजी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/  भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय उप क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा के सौजन्य से सोबन सिंह जीना विवि के एसएसजे परिसर में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विभाग की कार्यशैली एवं कार्यों से अवगत कराना था।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, पुलिस टीम ने सड़क दुर्घटना में घायल चालक को खाई से रेस्क्यू कर सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

उपरोक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के गणित, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी संकाय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो जेएस बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को सांख्यिकी विभाग के कार्यों एवं योजनाओं से अवगत करायाभारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी संजय रतूड़ी कार्यालय देहारादून,

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, पिता के सेवानिवृत्त होने के बाद, अब बेटी करेंगी देश की सेवा, महतगांव की दीक्षा मेहता।

वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी लाल जी गुप्ता कार्यालय अल्मोड़ा ने भी इस विभाग होने वाले विभिन्न सर्वेक्षण के कार्यों से अवगत कराया। क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार कु इन्द्रा मेहरा एवं नीलू भीमा की टीम ने द्वितीय पुरस्कार रोहित काण्डपाल एवं पवन कुमार की टीम ने तृतीय पुरस्कार लोकेश कुमार एवं नवीन चन्द्र की टीम ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *