इस वर्ष उमेश डोभाल पुरस्कार व गिर्दा सम्मान के लिए इनका हुआ चयन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ 2023 के लिए उमेश डोभाल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है। उमेश डोभाल स्मृति समारोह इस साल 8 व 9 अप्रैल को चमियाला टिहरी जिले में होगा।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, एक अप्रैल से UPI पर 2000 से अधिक की धनराशि के लेन-देन पर लगेगा 1.1 प्रतिशत लगेगा सरचार्ज।

इस वर्ष प्रतिष्ठित उमेश डोभाल स्मृति सम्मान जनसंघर्षों के माध्यम से लोक कल्याण के लिए समर्पित जोशीमठ बचाओ अभियान के संयोजक अतुल सती को दिया जाएगा। जबकि उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार टनकपुर के हिमांशु जोशी को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड पुलिस कांस्टेबलों के हुए प्रमोशन, 495 कांस्टेबल बने हेड कांस्टेबल।

2023 का उमेश डोभाल स्मृति सम्मान अतुल सती को दिया जायेगा जबकि उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिन्ट मीडिया) हिमांशु जोशी को (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) कमलेश भट्ट को एवं उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार ( सोशल मीडिया) जयदीप सकलानी को दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा में नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं, एसओजी/एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी।

ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष का राजेन्द्र ‘राजू’ जनसरोकार सम्मान नैनीताल में शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी और गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ सम्मान भास्कर भौर्याल को दिया जायेगा। आगामी 9 अप्रैल 2023 को चमियाला में आयोजित होने वाले उमेश डोभाल स्मृति समारोह में ये सभी सम्मान एव पुरस्कार दिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *