देहरादून। डॉ रमा कांत साइंटिस्ट एफआरआई होली के अवसर पर शराब के नशे में अपने पड़ोसी से जा भिड़े। पड़ोसी जो कि उत्तराखंड कैडर के आईएफएस हैं और उनकी पत्नी जो कि एफआरआई में डॉक्टर हैं उनसे बदतमीजी करने लगे।
शराब के नशे में दिन भर पार्टी और डीजे में डांस करने के बाद डॉ रमा कांत शाम 6:30 पर सड़क खोदने लगे। जिस पर दंपति ने मना किया, जिससे वह आग बबूला हो गए और बदतमीजी और गाली गलौज करने लगे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर शराब के नशे में धुत डॉ रमा कांत को पंडितवाड़ी पुलिस चौकी ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचकर भी उन्होंने हंगामा किया। जिस पर डॉ रमाकांत को मेडिकल के लिए प्रेम नगर हॉस्पिटल ले जाया गया है।
मेडिकल कराने के बाद डॉ रमा कांत को गढ़ी कैंट थाने आगे की कार्यवाही के लिये ले जाया गया। देर रात डॉ रमाकांत को जमानत दी गयी। एक पीएचडी साइंटिस्ट द्वारा होली के त्योहार में इस तरह शराब पीकर थाने पहुचने की खबर को लेकर एफआरआई मे चर्चा का बाज़ार गरम रहा।