अल्मोड़ा, सिंचाई विभाग तैनात कनिष्ठ सहायक निकला स्मैक तस्कर, पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

 अल्मोड़ा/ सिंचाई विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एसआई राजेन्द्र पन्त बंडिया की ओर विजय कुमार व अजय कुमार के साथ जा रहे थे इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। दबोचने पर बोला कि उसके पास कुछ नहीं है वह एक दोस्त से मिलने आया था।

यह भी पढ़ें 👉शर्मनाक >> उत्तराखंड वन महकमे की कटवाई नाक, एफ०आर०आई के साइंटिस्ट ने, शराब के नशे में धुत होकर आई०एफ०एस अफ़सर और उनकी पत्नी एफ०आर०आई की डॉक्टर के साथ की छेड़छाड़।

पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश तिवारी निवासी वार्ड 9 कोटी अठवाला थाना रानी पोखरी, जिला देहरादून हाल पता सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत बताया। उससे छह ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉मासी, मॉडल के रूप में विकसित हो रही नौगांव ग्राम पंचायत।

 पुलिस ने बताया कि उससे 7120 रुपये भी मिले। आरोपी सुरेश अपने दोस्त राजू उर्फ राजू बोरा निवासी खोलरा, अल्मोड़ा के साथ दो दिन पहले अपने अन्य दोस्त की शादी में आया था। वह भी इसके साथ ही था लेकिन वह इससे पीछे था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *