शर्मनाक >> उत्तराखंड वन महकमे की कटवाई नाक, एफ०आर०आई के साइंटिस्ट ने, शराब के नशे में धुत होकर आई०एफ०एस अफ़सर और उनकी पत्नी एफ०आर०आई की डॉक्टर के साथ की छेड़छाड़।
शर्मनाक >> उत्तराखंड वन महकमे की कटवाई नाक, एफ०आर०आई के साइंटिस्ट ने, शराब के नशे में धुत होकर आई०एफ०एस अफ़सर और उनकी पत्नी एफ०आर०आई की डॉक्टर के साथ की छेड़छाड़।
देहरादून/ डॉ रमा कांत, वैज्ञानिक एफ०आर०आई होली के अवसर पर शराब के नशे में अपने पड़ोसी, जो कि उत्तराखंड कैडर के आई०एफ०एस है, और उनकी पत्नी जो कि एफ०आर०आई में डॉक्टर है, से बदतमीजी करने लगे।
शराब के नशे में दिन भर पार्टी और डी०जे डांस करने के बाद डॉ रमा कांत शाम 6:30 पर सड़क खोदने लगे। मना करने पर बदतमीजी और गाली गलौज करने लगे। जिस पर शराब के नशे में धुत डॉ रमा कांत को पंडितवाड़ी पुलिस चौकी ले जाया गया।