कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रानीखेत में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज रानीखेत नगर में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों से आम जन का विकास अवरूद्ध हुआ है। सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों का पोषण करती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉बॉबी के पक्ष में आए शंकराचार्य, टिहरी की जनता से की बॉबी के पक्ष में वोट करने की अपील।

जबकि निम्न मध्यवर्गीय जनता का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा समाज के निचले गरीब और सामान्य जन का हमेशा ध्यान रखा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उन्हें जनविरोधी बताया।

यह भी पढ़ें 👉उतराखंड में यहां रोड़ शो को दौरान मुख्यमंत्री धामी को दिखाए काले झंडे, अंकिता भंडारी को न्याय दो के जमकर लगे नारे।

नगर जनसंपर्क में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के साथ ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत, पूर्व प्रमुख रचना रावत, कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला ज़िला अध्यक्ष गीता पवार, नगर अध्यक्ष महिला नेहा साह माहरा, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकित पंत, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पंकज जोशी, विजय तिवारी, एस०सी० ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, मोहन सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

2 thoughts on “कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रानीखेत में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील।

  1. Hi there,

    We run an Instagram growth service, which increases your number of followers both safely and practically.

    – Guaranteed: We guarantee to gain you 300-1000+ followers per month.
    – Real, human followers: People follow you because they are interested in your business or niche.
    – Safe: All actions are made manually. We do not use any bots.

    The price is just $60 (USD) per month, and we can start immediately.

    If you are interested, and have any questions, reply back and we can discuss further.

    Kind Regards,
    Megan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *