टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार जो की एक आंदोलन से राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं उनकी चर्चा यूं तो कुमाऊं गढ़वाल जौनसार सभी जगह है। लेकिन धीरे-धीरे अब बॉबी को पूरे देश में पहचान मिलने लग गई है।
बॉबी को चुनाव टिहरी की जनता के साथ ही युवा समर्थक स्वयं लड़ा रहे हैं और अब अचानक इन सब के बीच बॉबी पवार को सनातन धर्म के परम पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद भी मिल गया है।
उन्होंने एक वीडियो में कहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार को टिहरी की जनता वोट करें उन्होंने कहा बॉबी चंदा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। बॉबी ने कुछ दिन पूर्व शंकराचार्य जी से मुलाकात की थी और उन्हें गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए एवं गौमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए शपथ पत्र भी दिया था।
अब जैसे ही शंकराचार्य जी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है तो टिहरी में एक बार फिर सियासी हलचलें बढ़ गई है राष्ट्रीय पार्टियों के लिए चिंता की लकीरें बॉबी पवार का नाम चुनाव प्रचार शांत होते-होते भी बन रही है।