न्यूज़ 13 ब्यूरो/ उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले में एक 22 वर्षीय शादीशुदा महिला ने अपनी 6 महिने की मासूम बेटी को गोद में लेकर आग लगा ली। जिससे मां बेटी दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उसने अपनी 6 महिने की बेटी को गोद में लिया और पति सहित परिवार वालों के सामने ही पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग के कारण गंभीर रूप से झुलस जाने से मां बेटी दोनों की मौत हो गई।
किसी ने रोकने की नहीं उठाई जहमत
इस मामले में कहा जा रहा है कि जब महिला अपनी बेटी को गोद में लेकर आग लगा रही थी। उस वक्त वहां सभी लोग मौजूद थे।
ऐसे में जब सोमवार सुबह फिर से झगड़ा हुआ तो पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पति हो गया गया फरार
पत्नी के आग लगाते ही पति घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में महिला के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।