हल्द्वानी/ लोकसभा चुनाव प्रचार आज देर शाम से बंद हो जाएगा जिसके चलते प्रत्याशी जगह-जगह पहुंचकर रोड शो कर रहे हैं नैनीताल सीट से लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए आज खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दोपहर हल्द्वानी में रोड शो के लिए पहुंचे।
हल्द्वानी में एक तरफ जहां पुष्कर सिंह धामी का रोड शो चल रहा था तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की युवा नेत्री मीमांसा आर्य और युवा नेता हेमंत साहू ने अचानक मुख्यमंत्री धामी को काले झंडे दिखा दिए पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मीमांसा कि यदि बात करें तो अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लगातार राज्य भर में आंदोलन हो रहे थे तो उस दौरान भी मीमांशा ने अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष किया कभी धरने में बैठी तो कभी न्याय यात्रा में शामिल रही।