नैनीताल/ बीती 9 जुलाई को ग्राम कांडा विकास खंड बेतालघाट जनपद नैनीताल निवासी 48 वर्षीय दीपा देवी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। परिजनों के मुताबिक दीपा देवी अपने घर से रामनगर में रहने वाले रिश्तेदारों के वहां जाने के लिए निकली थीं लेकिन न तो वह अपने गंतव्य पर पहुंचीं और न ही अब तक घर वापस लौटी हैं।
जानकारी के अनुसार दीपा देवी रामनगर के लिए बस में सवार हुई थीं और रानीखेत रोड पर बस से उतर गई थीं। इसके बाद वह कथित रूप से अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने वाली थीं परंतु वह वहां तक नहीं पहुंच पाईं। परिजनों ने महिला की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। महिला के लापता होने की सूचना रामनगर कोतवाली में दी गई है जहां परिजनों ने पुलिस से महिला की सकुशल बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है।