देहरादून/उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत के आसार नहीं है मौसम विज्ञान के अनुसार 4 अगस्त तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा जिसको देखते हुए उतराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज का मौसम
उत्तराखंड के सभी जिलों में आज 1 अगस्त मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा के साथ ही उधम सिंह नगर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं।
4 अगस्त तक उतराखंड में भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राज्य के सभी जिलों में आगामी 4 अगस्त तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी व तीव्र अति तीव्र बारिश होने की संभावना है।
संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन के साथ ही चट्टान गिरने से सड़कों व राजमार्गों में कटाव हो सकता है। निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनने की भी संभावना है। राज्य में लगातार हो रही बारिश से पिथौरागढ़ जिले में 4 बॉर्डर मार्ग सहित पूरे उतराखंड में लगभग 165 सड़कें बंद है। बीआरओ टीम अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य कर रही है।