भतरौजखान/ पटवारी क्षेत्र बासोट के ग्राम सभा सौरे के दनपोला निवासी कुन्दन सिंह पुत्र डुंगर सिह उम्र 38 वर्ष की जंगली मशरूम खाने से हल्द्वानी के अस्पताल में मौत हो गयी उनका आज त्रिवेणी संगम शमशान घाट पर परिजनों ने गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया गया।
जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी कर दी गयी थी। लेकिन 2 दिन बाद फिर से तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे शुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती कराया परन्तु कुंदन सिंह की मौत गयी।