कुमाऊं में यहां हुई दो कारों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत, राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों लगा रहा जाम।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ राष्ट्रीय राजमार्ग 109 नैनीताल – हल्द्वानी राजमार्ग पर लगातार दूसरे दिन एक और दुर्घटना में सैलानियों की दो कारों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ओवरटेक कर रही एक कार ने दूसरी ओर से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे अपनी सही लेन से आ रही कार खाई की ओर लुड़क गई और किसी तरह रेलिंग को तोडते के बाद भी खाई में जाने से बच गई।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां सेना के कैप्टन ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

 गनीमत रही कि इस बीच दोनों वाहनों के एयरबैग खुल गए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन पांच यात्री घायल हो गए। इनमें से एक को 11 टांके लगे और अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे से अधिक वक्त तक लम्बा जाम लगा रहा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां लीसा तस्करी का तस्करों ने खोजा अनोखा तरीका, लीसे से भरा इंडियन ऑयल का टैंकर पकड़ा वन विभाग ने।
 प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार अपराह्न लगभग ढाई बजे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी सैलानी अपनी कार संख्या यूपी27 बीएफ – 1156 से नैनीताल घूमकर वापस जा रहे थे जबकि उत्तर प्रदेश के ही बरेली निवासी सैलानी अपनी कार संख्या यूपी 25 सीवाई – 8453 से नैनीताल की ओर आ रहे थे इसी बीच प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भेड़िया पखांण व दोगांव के नीचे स्थित रेस्टोरेंटों के बीच एक संकरी जगह पर बरेली के सैलानियों की कार ने ओवरटेक करते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर अपनी लेन में आ रही शाहजहांपुर के सैलानियों की कार को जबरदस्त टक्क्र मार दी।

यह भी पढ़ें 👉 बाबा रामदेव के खिलाफ राजस्थान की कोर्ट ने दिए धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज करने के निर्देश।

इससे दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं जबकि शाहजहांपुर के सैलानियों की कार टक्कर लगने से पीछे फिसलकर खाई की ओर लटक गई। इस बीच मौके पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और पुलिस मौके पर नहीं दिखी। लगभग साढ़े चार बजे करीब 2 घंटे बाद क्रेन द्वारा दोनों वाहनों को हटाए जाने के बाद जाम खुल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *