अल्मोड़ा, लमगडा विकास खंड में वृहद वृक्षारोपण का आगाज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/  आरोही संस्था के माध्यम वी.एन. वी. परियोजना अंतर्गत अल्मोड़ा जनपद के विकासखंड लमगड़ा में वृक्षारोपण वन महोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया जिसकी शुरुआत वन पंचायत मलाड़ी सरपंच सोनी कपकोटी व प्रधान सुनीता देवी व सांगड साहू के सरपंच दीपक शाह व प्रधान ममता सिजवाली के साथ ग्राम वासियों द्वारा की गई ग्राम वासियों द्वारा इन पौध के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं ली.

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां सेना के कैप्टन ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

आरोही संस्था से नरेंद्र सिंह बिष्ट व राजेंद्र सिंह गौड उपस्थित रहे. नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा संचालित परियोजना अंतर्गत 5 जनपदो में 40 लाख पौध लगाने व इसे आजीविका संवर्धन से जोड़ने की जानकारी के साथ संस्था के स्वास्थ्य व शिक्षा पर किए जा रहे कार्य के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां लीसा तस्करी का तस्करों ने खोजा अनोखा तरीका, लीसे से भरा इंडियन ऑयल का टैंकर पकड़ा वन विभाग ने।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ नारायण लोधियाल द्वारा परियोजना के सफल संचालन हेतू सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद किया गया साथ ही संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज तिवारी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में और संचालित करने की बात करते हुए जल जंगल जमीन व हम पर ग्राम वासियों के साथ विचार विमर्श कर अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *