श्रीरीठा साहिब में जोड़ मेले की हुई युद्ध स्तर पर तैयारियां, तीन जून को सीएम धामी देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों का करेंगे स्वागत, उ.प्र. के सीएम ने भी आने की जताई है इच्छा।
श्रीरीठा साहिब में जोड़ मेले की हुई युद्ध स्तर पर तैयारियां, तीन जून को सीएम धामी देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों का करेंगे स्वागत, उ.प्र. के सीएम ने भी आने की जताई है इच्छा।
चम्पावत/ लधियाघाटी स्थित गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में दो जून से शुरू होने वाले तीन दिनी सालाना जोड़ मेले की यहां युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा तीर्थ यात्रियों से मत्था टेकने के बाद गंतव्य की ओर जाने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद भी मेले में एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के यहां पहुंचने की संभावना है।
श्रीरीठा साहिब की डांडा-मीनार सड़क मार्ग से हल्द्वानी की दूरी कम होने के कारण यहां अभी से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मेले में देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों का स्वागत करने के लिए स्वयं सीएम धामी 3 जून को श्रीरीठा साहिब पहुंच रहे हैं। कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी महाराज के यहां आने की भी संभावना है। महाराज द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए स्वयं यहां गुरु नानक देव जी महाराज द्वारा किस प्रकार अपनी आध्यात्मिक शक्ति के बल पर कड़वे रीठे में मिठास भरने का जो चमत्कार हुआ है, उस दिव्य स्थल को स्वयं नमन करनेके इच्छुक हैं।
बाबा सरसेन सिंह यहां रविवार को पहुंच रहे हैं तथा स्वयं मेले की व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे। श्री सिंह के दिशा निर्देशन में गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब में साठ कमरों की सराय का निर्माण किया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस कार्य में प्रशासनिक मशीनरी भी लगी हुई है। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड का कोई सीएम जोड़ मेले में यहां पहली बार आ रहे हैं। यहां विभिन्न स्थानों से कारसेवकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
जिला प्रशासन द्वारा तकनीकी कारणों से सूखीडांग – श्रीरीठा साहिब सड़क मार्ग में तीर्थ यात्रियों के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है। सभी बाहन चंपावत लोहाघाट होते हुए आ रहे हैं। लोहाघाट के वीर कालू सिंह माहरा चौक में पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण तीर्थयात्री पिथौरागढ़ मार्ग की ओर निकल रहे हैं, जिन्हें स्थानीय लोग रोककर उन्हें गाइड कर रहे हैं।