चम्पावत, पुलिस ने 5 घंटे में किया दलित युवती की हत्या का पर्दाफाश, युवती के कथावाचक प्रेमी ने की युवती की हत्या।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत

चंपावत पुलिस ने निकटवर्ती ग्राम चौकी क्षेत्र में हुए दलित युवती हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने युवती का शव मिलने के पांच घंटे के अंदर ही मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी कथावाचक है और युवती का प्रेमी रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की काफल पार्टी में जुटे सैकड़ों लोग,पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक के साथ अल्मोड़ा से गई महिला टीम ने परोसे काफल।

पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर कथावाचक गौरव पांडेय के खिलाफ हत्या का साक्ष्य छिपाने व एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बुधवार की सुबह सैर पर निकलने कुछ लोगों ने चौकी फूंगर गांव में मंच तामली रोड पर पैती खेल मैदान के समीप युवती का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे लेकर मामले की छानबीन शुरू की। मृतका की पहचान तल्ली चौकी निवासी सुरेश राम की 22 वर्षीय पुत्री बबीता के रूप में हुई थी। इसके बाद मृतका के पिता ने कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें 👉 तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर में 5से6 डिग्री का आया झुकाव, सभामंडप झुका 10 डिग्री तक एएसआई केन्द्र सरकार से लगाई गुहार।

एसपी देवेंद्र पींचा ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि गौरव पाण्डे व मृतका के बीच प्रेम प्रसंग था परन्तु गौरव पाण्डे की किसी अन्य लड़की से शादी हो जाने के बावजूद भी मृतका का गौरव पाण्डे के घर आना जाना व फोन करना आदि जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉 उखीमठ, मनरेगा लोकपाल ने किया योजनाओं का स्थलीय सत्यपान व ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण।

जिस कारण गौरव पाण्डे की गृहस्थी में खलल पडने लगा और अभियुक्त गौरव पाण्डे ने बवीता को रास्ते से हटाने के उदेश्य से दुपट्टे से गला घोट कर बवीता की हत्या कर दी। अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक मोबाइल व एक दुपट्टा बरामद किया गया है। एसपी ने घटना का तुरंत पर्दापास करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये के ईनाम से पुरष्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *