उखीमठ/ विकास खण्ड ऊखीमठ के न्याय पंचायत ऊखीमठ की ग्राम पंचायत परकंडी, उथिंड,पेलिंग , भींगी व मक्कू में श्री चंडी प्रसाद चमोली मनरेगा लोकपाल जनपद रूद्रप्रयाग द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया सत्यापन में ग्राम पंचायत परकंडी में त्यूंग मंदिर के समीप सुरक्षा दीवाल निर्माण एवं गदेरे के ऊपर सलैव कार्य।
आजीविका पैकेज गौशाला निर्माण संध्या देवी ककोला , गौशाला उच्चीकरण गोपाल सिंह व अन्य कई ब्यक्तिगत गौशालाओ का निर्माण, भूमि सुधारीकरण कार्य, आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण परकंडी, खड़ंजा सी सी निर्माण परकंडी,ग्राम पंचायत पेलिंग में अमृत सरोवर निर्माण चाखला तोक, कृषि भूमि सुरक्षा घेरवाड़ कार्य, आंगनवाडी केन्द्र निर्माण पेलिंग, ग्राम पंचायत उथिंड में पंचायत भवन में चारदीवारी निर्माण कार्य,प्रा0वि0 उथिंड में चारदीवारी निर्माण कार्य व प्रांगण विस्तारीकरण व ग्राम पंचायत भींगी में आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण, आंगनवाड़ी केन्द्र भींगी पलद्धाडी में खेल का मैदान निर्माण,
भूमि सुधारीकरण व गौशालाओं का निर्माण ग्राम पंचायत मक्कू में आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण,मेरा गांव मेरी सड़क योजना अंतर्गत भीरी मक्कू मोटर मार्ग से जेबांज रेवाड़ी मोहल्ले तक हल्का वाहन मार्ग निर्माण , आजिविका ग्रौथ सेंटर निर्माण,मनरेगा अपणूघर योजना अंतर्गत स्थल विकास एवं फाउंडेशन निर्माण आरती देवी, लक्ष्मी देवी, गीता देवी,सुनीता देवी,बीना देवी,स्वारी देवी सरला देवी ,भुमि सुधारीकरण व मनरेगा अंतर्गत कई ब्यक्तिगत गौशालाओं का निर्माण आदि निर्मित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया तथा साथ ही कई ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया इस दौरान साथ में
हर्षवर्धन सेमवाल प्रधान ग्राम पंचायत उथिंड,श्रीमती सावित्री देवी प्रधान पेलिंग, श्रीमती शांता रावत प्रधान ग्राम पंचायत भींगी,श्री विजयपाल सिंह नेगी प्रधान ग्राम पंचायत मक्कू, श्री महेश चंद्र बुरियाल ग्राम विकास अधिकारी, श्री संदीप थपलियाल कनिष्ठ अभियंता, श्री हर्षवर्धन नेगी रोजगार सहायक मनरेगा आदि उपस्थित थे