उतराखंड में सगाई के दुसरे दिन शिक्षिका की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ सगाई के अगले दिन ही यूनिवर्सिटी जा रही ग्राफिक एरा की शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। शिक्षिका अपनी स्कूटी से सड़क पार कर रही थी। इसी बीच सामने से आ रही रोडवेज बस ने स्कूटी सवार महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में दो आबकारी निरीक्षको को किया गया सस्पेंड।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि गुरुवार सुबह हरिद्वार बाईपास पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां एक युवती खून से सनी सड़क पर लहूलुहान पड़ी हुई थी। पास में ही महिला की क्षतिग्रस्त स्कूटी के साथ ही रोडवेज की बस खड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, मौसम विभाग का पुर्वानुमान एक सप्ताह तक मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश के आसार, चारधाम यात्रियों को दी सलाह।

पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड दिया।

सगाई के अगले दिन ही शिक्षिका की सड़क दुघर्टना मौत

युवती की पहचान प्रीति जगूड़ी उम्र 25 वरू पुत्री जयप्रकाश जगूडी निवासी अजबपुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओ ने बताया कि युवती ग्राफिक एरा विवि में नर्सिंग की शिक्षक थी। बुधवार को ही उनकी सगाई हुई थी। रोज की तरह वह गुरुवार को भी सुबह आठ बजे अपने निवास से विवि के लिए निकली थी।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, पुलिस ने 5 घंटे में किया दलित युवती की हत्या का पर्दाफाश, युवती के कथावाचक प्रेमी ने की युवती की हत्या।

हरिद्वार बाईपास पर सड़क पार करने लगीं। इस बीच आईएसबीटी की और जा रही बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना के दौरान पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्दनाक हादसा कैद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *